आज की इस पोस्ट में मैं हम what is printer in hindi, What is Non- Impact Printer in Hindi and Types, Imapact Printer in hindi इसके बारे में बताने वाला हूं | इस पोस्ट में हम हिंदी में यह जानने का प्रयास करेंगे कि प्रिंटर क्या होता है? प्रिंटर कितने प्रकार होते हैं और उनके भी कितने प्रकार होते हैं? इंपैक्ट प्रिंटर और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर में अंतर क्या होता है? मुझे आशा है कि आपको पसंद आएगा तो आइए शुरू करते हैं
प्रिंटर क्या है । (What is Printer in Hindi)
कोई भी डाटा कंप्यूटर से प्रिंटर तक बहुत ही तेजी से ट्रांसफर होता है और प्रिंटर उस स्पीड से प्रिंट नहीं कर पाता है तो इस वजह से प्रिंटर में अब मेमोरी भी Inbuild ( प्रिंटर के साथ में ) होकर आती है | जिससे प्रिंटर कंप्यूटर द्वारा दिए गए डेटा को Memory में स्टोर कर लेता है और बाद में धीरे-धीरे प्रिंट करता रहता है |
प्रिंटर के प्रकार (Types of Printer )
प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं
इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer In Hindi ):-
इस प्रकार के प्रिंटर इलेक्ट्रोमैकेनिकल, मेकैनिज्म का प्रयोग करते है | जिसमें एक हैमर पेपर पर स्ट्राइक करता हैं जिससे टेक्स्ट ( Text ) प्रिंट होता है |
- इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer )
- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर ( Non - Impact Printer )
इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer In Hindi ):-
इस प्रकार के प्रिंटर इलेक्ट्रोमैकेनिकल, मेकैनिज्म का प्रयोग करते है | जिसमें एक हैमर पेपर पर स्ट्राइक करता हैं जिससे टेक्स्ट ( Text ) प्रिंट होता है |
इंपैक्ट प्रिंटर के उदाहरण (Example of Imapct Printer)
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer )
- लेटर क्वालिटी प्रिंटर (Laser Quality Printer)
- ड्रम प्रिंटर ( Drum Printer )
- चेन प्रिंटर (Chain Printer )
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर (Non - Impact Printer in Hindi ):-
इस प्रकार के प्रिंटर थर्मल, केमिकल, इलेक्ट्रोस्टेटिक, लेजर बीम या इंकजेट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके टेक्स्ट या चित्र को प्रिंट करते हैं |
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के उदाहरण (Example of Non - Imapct Printer)
- लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
- फोटो प्रिंटर (Photo Printer)
- इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
- थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
इम्पैक्ट और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के बीच में अंतर
(Diffrence Between Impact & Non Impact Printer)
- इंपैक्ट प्रिंटर इलेक्ट्रोमैकेनिकल मकैनिज्म का प्रयोग करते हैं जबकि नॉन इंपैक्ट प्रिंटर थर्मल केमिकल इलेक्ट्रोस्टेटिक लेजर बीम टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं |
- इंपैक्ट प्रिंटर की स्पीड कम होती है जबकि नॉन इंपैक्ट प्रिंटर की स्पीड ज्यादा होती है |
- इंपैक्ट प्रिंटर टेक्स्ट की एक से अधिक कॉपी एक बार में प्रिंट कर सकते हैं जबकि नॉन इम्पैक्ट सिर्फ एक ही कॉपी प्रिंट करते हैं |
- इस प्रकार के प्रिंटर से केवल एक ही रंग के डाटा को प्रिंट करा जा सकता है जबकि नॉन इम्पैक्ट में अनेक रंग से |
- इंपैक्ट प्रिंटर सिर्फ कागज पर ही प्रिंटिंग कर सकते हैं जबकि नॉन इंपैक्ट प्रिंटर प्लास्टिक या कागज या अन्य सतह पर भी पेंटिंग कर सकते हैं |
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा यदि आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का उत्तर देने की पूरी कोशिश करूंगा|
Tags :-
what is printer in hindi,
what is impact printer in hindi,
what is printer in hindi pdf,
Types of printer in Hindi,
Imapact Printer in hindi,
Types of Impact Printern,
What is Non- Impact Printer in Hindi and Types
2 Comments
Sir figure
ReplyDeletethnx
ReplyDeleteHey, What do you think about this post