इंटरनेट क्या है (what is internet)???
टीसीपी (TCP )ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल (transmission control protocol)
इंटरनेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट्स:-
एलिमेंट्स ऑफ द इंटरनेट (elements of the internet):-
client PCs :-
server computer :-
डब्लू डब्लू डब्लू (www):-
इंटरनेट की परिभाषा समझने से पहले हम यह समझते हैं कि नेटवर्क क्या होता है जब दो कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े और वह एक दूसरे से डाटा , इंफॉर्मेशन को receive and send कर सकें तो उसे नेटवर्क ( network )कहते हैं और नेटवर्कओं (networks) के नेटवर्क को इंटरनेट कहते हैं
इंटरनेट किसी की पर्सनल संपत्ति ( personal property ) नहीं है यह दुनिया भर की अलग अलग ऑर्गेनाइजेशंस organisation और countries में टेलीफोन कंपनियों का योगदान है इंटरनेट से जुड़ी devices 2 नियमों का पालन जरूर करती हैं
पहला आईपी (IP)
जिसका पूर्ण रूप होता है इंटरनेट प्रोटोकोल( internet protocol )और दूसराटीसीपी (TCP )ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल (transmission control protocol)
इंटरनेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट्स:-
- 1969 में इंटरनेट अमेरिका में defence के लिए बनाया गया था जिसे a r p a n e t कहा गया
- 1995 में इंडिया में इंटरनेट आया
- 1996 में इंडिया में ईमेल सर्विस आरंभ हुई
- 1997 में पहली वेबसाइट बनी naukri.com
- 1994 में टीम बर्नर्स ली ( Tim berners Lee) ने यूआरएल की शुरुआत की
एलिमेंट्स ऑफ द इंटरनेट (elements of the internet):-
client PCs :-
जब यूजर user विभिन्न प्रकार की information के लिए सर्वर serverको request करता है तो उस कंप्यूटर को क्लाइंट कंप्यूटर कहते हैं
server computer :-
यह कंप्यूटर होते हैं जिसमें सारा डाटा data स्टोर रहता है क्लाइंट कंप्यूटर से रिक्वेस्ट रिसीव करके उस पर रिस्पांस response करता है
डब्लू डब्लू डब्लू (www):-
यह प्रोग्राम स्टैंडर्ड्स का एक सेट (set of standard program) होता है जो इंटरनेट पर किसी भी यूजर को प्रोटोकॉल protocol की मदद से वेब पेज को बनाने create और उसे access करने में सुविधा देता है
वेबसाइट website एक प्रकार का web page होती हैं जो इंटरनेट पर एचटीटीपी http के सपोर्ट से एक्सेस की जाती हैं
यूआरएल का पूर्ण रूप होता है यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर uniform resource locator
यूआरएल में सामान्यता किसी किसी भी फाइल या वेबसाइट का एड्रेस address होता है जो आईपी एड्रेस के साथ मिलकर बनता है
उदाहरण example of URL:-
http://www.google.com
Http :- यह बताता है कि इंटरनेट ब्राउजर कौन सा प्रोटोकॉल यूज कर रहा है
www :- यह सब डोमेन है जो वेब पेज को इंडिकेट करता है
Google :- यह एक domain name है जो addressके owner को इंडिकेट करती है
Com :- यह बताता है कि आप किस प्रकार का पेज देख रहे हैं यह कई प्रकार के होते हैं इसे हम TLD (top level domain) कहते हैं
नीचे कुछ टॉप लेवल डोमेन के बारे में बताया गया है
.com- for commercial purpose
.in. - India
.edu - for education
.net - for network related
.org - for non profit organisation
.co.in - company register in India
.Pk - company registered in Pakistan
0 Comments
Hey, What do you think about this post