E-commerce
इसे सबसे पहले 1960 में इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज के द्वारा शुरू किया गया था 1990 में इसका प्रचलन ज्यादा हो गया जैसे Amazon और eBay जैसी वेबसाइट
ई-कॉमर्स चार प्रकार के हो सकते हैं
बिजनेस टू बिजनेस (B2B):-
इस प्रकार के ई कॉमर्स में एक कंपनी दूसरी कंपनी के साथ अपना बिजनेस करती है जैसे क्रिएटर होलसेलर को और होलसेलर रिटेलर को अपने प्रोडक्ट व सर्विस एस बेचते हैं
बिजनेस 2 कंजूमर( B2C):-
इसमें कंपनी और ग्राहक सीधे आपस में जुड़े होते हैं जहां पर ग्राहक अपनी पसंद से सेवाओं और उत्पादों को खरीदते हैं जैसे amazon
कंजूमर टू बिजनेस( C2B):-
इस प्रकार के कॉमर्स में ग्राहक अपनी सर्विसेस और प्रोडक्ट्स को इंटरनेट पर शेयर करता है और बाद में कंपनी उन सेवाओं को खरीदती हैं हम यह कह सकते हैं कि ग्राहक और कंपनी के बीच में व्यापार होता है
कंजूमर टू कंजूमर ( C2C ):-
इस प्रकार के कॉमर्स में एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को अपने प्रोडक्ट खरीदते व बेचते है जैसे OLX
0 Comments
Hey, What do you think about this post